लंबी बीमारी के बाद मुकुल देव ने दुनिया को कहा अलविदा
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। फेमस टीवी एक्टर मुकुल देव का निधन हो गया है। इस खबर के आते ही इंडस्ट्री में इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जाता है कि मुकुल देव का निधन दिल्ली में हुआ है। एक्टर के दोस्तों ने बताया है कि वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। हालांकि मौत की असली वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। मुकुल देव के अचानक निधन से उनके फैंस भी काफी ज्यादा शॉक्ड हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
ICU में भर्ती थे मुकुल देव
रिपोर्ट के मुताबिक, मुकुल देव कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था। विंदू दारा सिंह ने एक्टर की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मुकुल देव को अब बड़े पर्दे पर नहीं देखा जा सकेगा।
सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि
एक्टर विंदू दारा सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए मुकुल देव को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें विंदू और मुकुल देव दोनों नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘शांति से आराम करो मेरे भाई #मुकुलदेव… आपके साथ बिताया गया समय हमेशा संजोकर रखा जाएगा और #SonOfSardaar2 आपका अंतिम गीत होगा, जहां आप दर्शकों के बीच खुशी और आनंद फैलाएंगे और उन्हें हंसाते हुए लोटपोट कर देंगे!’
सलमान खान के रह चुके को-एक्टर
मुकुल देव ने अपने करियर में कई टीवी शो, फिल्में और म्यूजिक एल्बम की हैं। यही नहीं वह कुछ क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में भी काम कर चुके थे। मुकुल देव की यादगार फिल्मों में ‘दस्तक’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘आर राजकुमार’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा मुकुल देव सलमान खान के को-एक्टर भी रह चुके हैं। वह फिल्म ‘जय हो’ में नजर आए थे।