Landmine blast in Poonch: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। हवेली तहसील के सलोत्री गांव में विक्टर पोस्ट के पास भारतीय सेना की 7 जाट रेजिमेंट के जवान गश्त कर रहे थे, तभी जमीन में दबी बारूदी सुरंग (M-16 माइन) अचानक फट गई। अग्निवीर ललित कुमार की शहादत ने देश को एक और वीर सपूत खो दिया है। सेना ने उनके बलिदान को सलाम करते हुए कहा कि देश उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा।

अग्निवीर ललित कुमार शहीद

इस हादसे में अग्निवीर ललित कुमार शहीद हो गए, जबकि नायब सूबेदार हरी राम और हवलदार गजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ जब जवान सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत इलाके में नियमित गश्त कर रहे थे।

घायलों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल भेजा गया

हादसे में घायल जवानों को तत्काल एयरलिफ्ट कर उधमपुर स्थित आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, और सेना के डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।

जांच में जुटी सेना

सेना और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। LoC पर घुसपैठ रोकने के लिए बारूदी सुरंगें बिछाई जाती हैं, लेकिन खराब मौसम और घास की ओट में ये बारूदी सुरंगें कभी-कभी अपनी ही सेना के लिए घातक बन जाती हैं।