कॉमर्शियल रन के लिए तैयार INDORE मेट्रो, CMRS ने दी ओके रिपोर्ट

इंदौर: इंदौर मेट्रो को लेकर बड़ी खुशखबरी आई है। मेट्रो को अब कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (CMRS) की ओके रिपोर्ट मिल गई है, यानी अब मेट्रो का कमर्शियल रन इसी महीने से शुरू हो सकता है। यात्रियों के लिए इसे बड़ी सौगात माना जा रहा है।
मेट्रो चलाने की सभी तैयारियां पूरी
इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर कुल 5 स्टेशन तैयार किए गए हैं, जिनमें स्टाफ, टिकट काउंटर, लिफ्ट, एस्केलेटर जैसी सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं। ट्रेन का टेस्ट रन दिन और रात दोनों समय किया जा रहा है और यह पूरी तरह सफल रहा है।
कमर्शियल रन में हर 2 मिनट में एक स्टेशन
इंदौर मेट्रो के येलो लाइन प्रायोरिटी रूट की लंबाई 5.9 किमी है। इसमें गांधीनगर से टीसीएस चौराहा तक कुल 5 स्टेशन हैं। मेट्रो हर स्टेशन पर सिर्फ 2 मिनट में पहुंचेगी, जिससे यात्रा बेहद आसान और तेज हो जाएगी।
पीएम मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बन सकते हैं। मप्र सरकार चाहती है कि प्रधानमंत्री वहां मौजूद रहें और मेट्रो के पहले कमर्शियल रन को हरी झंडी दिखाएं। हालांकि, मेट्रो प्रशासन ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
भोपाल मेट्रो को अभी और करना होगा इंतजार
भोपाल में मेट्रो का पहला रूट एम्स से करोंद तक 16.05 किलोमीटर लंबा है। लेकिन कुछ स्टेशन और पुल का काम अभी बाकी है, इसलिए यहां मई-जून तक कमर्शियल रन शुरू होने की संभावना है। ऐसे में इंदौर देश का अगला मेट्रो शहर बनने जा रहा है।
कैसे मिलेगी मेट्रो कनेक्टिविटी
- रेडिसन स्क्वायर से एससी 3 स्टेशन तक: ई-बस सुविधा
- एससी 3 से गांधी नगर: मेट्रो में सफर
- गांधी नगर से एयरपोर्ट और बड़ा गणपति: फिर से ई-बस से कनेक्शन
- किराया सिर्फ 20 रुपये से शुरू
- इंदौर मेट्रो में सफर की शुरुआत न्यूनतम ₹20 किराए से होगी। साथ ही, मेट्रो प्रबंधन की योजना शुरुआती समय में ₹10 की प्रमोशनल छूट देने की है।
सभी स्टेशन यात्रियों के लिए पूरी तरह से तैयार
हर मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, सुविधाघर, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा कर्मचारी और टिकट काउंटर जैसी सुविधाएं पूरी कर ली गई हैं।
अगले साल के अंत तक पूरे ट्रैक पर मेट्रो चलाने की योजना
मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की योजना 2025 के अंत तक पूरे इंदौर मेट्रो ट्रैक पर कमर्शियल रन शुरू करने की है। हालांकि, काम की गति को देखते हुए इसमें कुछ और समय लग सकता है, क्योंकि पहले भी कई बार रन की तारीख टाली जा चुकी है।