33 करोड़ की लागत से पड़कीडीह-रावन-हिरमी सड़क का होगा चौड़ीकरण

रायपुर : छत्तीसगढ़ में सड़क नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है। राज्य में नवीन सड़कों के साथ-साथ पुरानी सड़कों का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज बलौदाबाजार जिले के पड़कीडीह- रावन-हिरमी मार्ग का भूमिपूजन किया। लगभग 15 किलोमीटर इस मार्ग के बनने से आसपास के कई गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। लगभग 33 करोड़ की लागत से इस मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य होगा।
राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में चंहुमुखी विकास कार्य हो रहे है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में तेजी से मूलभूत सुविधाओं का विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि पड़कीडीह-रावन-हिरमी मार्ग के चौड़ीकरण मजबूतीकरण के साथ ही सड़क के साथ ही 3 पुल -पुलिया एवं बस्ती भाग में सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण का कार्य भी किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ग्राम रबेली में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख रूपए, मुक्ति धाम व सीसी रोड निर्माण हेतु 5-5 लाख रुपये की घोषणा की।
सांसद अग्रवाल ने कहा कि पेयजल, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे बुनियादी सुविधाओं क़ो मजबूत करने की दिशा में सरकार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प के साथ देश, प्रदेश एवं गांव भी विकसित होंगे। उन्होंने कहा कि अब जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ पेयजल घर- घर नल से साफ पानी मिल रहा है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में आने वाले 5 साल में सड़क और रेल मार्ग में अभूतपूर्व विकास होगा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, जनपद अध्यक्ष सिमगा दौलत पाल,जिला पंचायत सदस्य मोहन लाल वर्मा, महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा,स्काउट-गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी,सरपंच सरोज साहु सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।