नक्सल प्रभावित सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. सर्च ऑपरेशन जारी है. इससे पहले गुरुवार को भी सुरक्षा बलों ने सुकमा बीजापुर सीमा पर मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था. सुकमा पुलिस ने बताया, "कल 22 मई से सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी चल रही है।
मुठभेड़ स्थल और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है." आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के गढ़ बस्तर संभाग को नक्सलवाद से मुक्त कराने के लिए जवानों का अभियान जारी है. लगातार नक्सलियों की मुठभेड़ हो रही है. इससे नक्सलियों के पैर उखड़ रहे हैं. नक्सल मोर्चे पर फोर्स को एक के बाद एक बड़ी सफलता मिल रही है।
1.5 करोड़ के इनामी नक्सलियों का सफाया:
21 मई को जवानों ने देश के सबसे खूंखार 1.5 करोड़ के इनामी नक्सली बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को मार गिराया। नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच यह देश का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन था। बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए। मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए।