ग्वालियर के जया आरोग्य अस्पताल में लगातार हो रही आग की घटनाएं, बिजली विभाग से परिसरों में बिजली लोड की टेस्टिंग की लगाई गुहार

ग्वालियर: एक ओर जहां गर्मी के मौसम में घरों में बिजली का लोड बढ़ जाता है, जिसकी वजह से अक्सर ट्रिपिंग की समस्या उत्पन्न हो रही है, वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जया आरोग्य अस्पताल में एक के बाद एक तीन हादसे हो चुके हैं. जिनमें शॉर्ट सर्किट और एसी कंप्रेसर फटने से आईसीयू और एसएनसीयू तक में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिसके बाद जेएच समूह प्रबंधन ने बिजली विभाग से उनके लोड की जांच कराने के लिए पत्राचार किया है.
हादसे में पहले मरीज की जा चुकी है जान
जया आरोग्य अस्पताल समूह में बढ़ती आग की घटनाओं ने प्रबंधन को चिंतित कर दिया है, बीते 15 मार्च 2025 की रात जयारोग्य अस्पताल के लेबर वार्ड के आईसीयू में अचानक आग लग गई थी. आईसीयू में 16 महिलाएं मौजूद थीं, वहीं आसपास के वार्डों में 100 से ज्यादा मरीज थे. उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया. ये हादसा आईसीयू के एसी के कंप्रेशर फटने की वजह से हुआ था. वहीं, बीते वर्ष 3 दिसंबर 2024 को भी ट्रामा सेंटर में एसी का कंप्रेसर पाइप फट गया था. जिसमें एक मरीज की मौत हो गई थी. पहले भी कई बार शॉर्ट सर्किट से छुटपुट घटनाएं सामने आती रही हैं. ऐसे में बढ़ी गर्मी को देखते हुए जेएच प्रबंधन ने बिजली विभाग से लोड टेस्टिंग की दरख्वास्त की है.
'बरसों पुरानी वायरिंग की वजह से होते हैं हादसे'
गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन आरकेएस धाकड़ ने कहा, "जयारोग्य अस्पताल समूह के सभी भवन काफी पुराने हैं और उनमे वायरिंग भी बरसों पुरानी है. सभी विभाग और वार्डों में कई मशीनें हैं, एयर कंडीशनर लगे हुए हैं और जब गर्मी में ये मशीनें चलती हैं तो बिजली का लोड बढ़ता है. जिसकी वजह से कई बार शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं हुई हैं. हालांकि ट्रेंड स्टाफ की वजह से समय रहते इस तरह के हादसों को किसी बड़े नुकसान से पहले ही रोक लिया जाता है."
बिजली कंपनी को भेजा गया है पत्र
समूह में बन रहे नए भवनों में भी इलेक्ट्रिसिटी को लेकर प्रॉपर प्लानिंग की गई है. ऐसे में इस तरह की घटनाओं को रोकने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए बिजली विभाग से जेएच समूह के सभी अस्पताल और परिसरों में बिजली लोड की टेस्टिंग कराए जाने के लिए पत्र भी भेजा गया है.बिजली कंपनी के महाप्रबंधक नितिन मांगलिक ने कहा, "जया आरोग्य अस्पताल समूह डिवीजन में आता है. हालांकि, जेएच की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें उनकी सभी मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का लोड टेस्टिंग कर उनका बिजली लोड बताने के लिए आवेदन किया गया है. जल्द ही अस्पताल का लोड चेक कराया जाएगा."