पाकिस्तान के दुनिया में बेइज्जती होना कोई नई बात नहीं है, फिर चाहे वह अरब का कोई देश हो या यूरोप का पाकिस्तानियों को कोई भी अपने यहां आसानी से आने नहीं देता. पाकिस्तान की पासपोर्ट रैंकिंग 103 हैं और महज 33 देशों में पाकिस्तानियों को वीजा फ्री एंट्री है. लेकिन पाकिस्तान को UAE ने लंबी गुजारिशों के बाद कुछ राहत दी है.

दुबई के जनरल डायरेक्टोरेट ऑफ आइडेंटिटी एंड फॉरेनर्स अफेयर्स की वेबसाइट के मुताबिक देश पांच साल के लिए मल्टीपल-एंट्री टूरिस्ट वीजा जारी करता है. वीजा जारी होने की तारीख से एक व्यक्ति को तीन यात्राएं करने की इजाजत मिलती है, जिसके लिए देश के अंदर कोई गारंटर या मेज़बान की शुरुआत नहीं होती है. अब ये मल्टीपल-एंट्री टूरिस्ट वीजा पाकिस्तान के नागरिकों को भी मिल सकेगा.

वीजा में मिली राहत
पाकिस्तान को ये वीजा गवर्नर हाउस में UAE दूत जाबी और सिंध के गवर्नर करमरान खान टेसोरी के बीच हुई बैठक के बाद मिला है. गवर्नर हाउस  के हवाले से कहा गया, “वीजा संबंधी मुद्दों का समाधान हो गया है, पाकिस्तानियों को पांच साल का वीजा मिल सकता है.”

उन्होंने गवर्नर को कराची वाणिज्य दूतावास में वीजा केंद्र का दौरा करने के लिए भी आमंत्रित किया. टेसोरी ने प्रांत में, खासकर कराची में अपने देश के निवेश के लिए UAE के राजनयिक को धन्यवाद दिया. साथ ही जाबी ने गवर्नर की पहल के तहत चल रही परियोजनाओं की प्रशंसा की है.

UAE में हो रही पाकिस्तानियों की जांच
खबरों के मुताबिक UAE के अधिकारियों ने हाल ही में देश में आने वाले पाकिस्तानियों की जांच बढ़ा दी है, क्योंकि उन पर अपराध और भीख मांगने जैसी गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. 23 दिसंबर को सीनेट पैनल को जानकारी दी गई कि UAE आने वाले सभी पाकिस्तानी यात्रियों की पुलिस द्वारा जांच और सत्यापन किया जाना चाहिए. ट्रैवल एजेंटों को भी इस संबंध में निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद पाक से जाने वालों यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.